
Uttar Pradesh Aganwadi Requirement 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 23753 पदो पर उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अगर आप भी 12th पास हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं। यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा, इस फार्म के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन दे सकती हैं क्योंकि यह वैकेंसी आंगनबाड़ी सेविका/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए है।
यह वैकेंसी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रत्येक जिले के अनुसार निकाली गई है प्रत्येक जिले के अंतर्गत इस भर्ती के पद उसी जिले के लिए निर्धारित की गई है जो कि उसी जिले का एवं उसी वार्ड का स्थाई निवासी होगा वही फॉर्म अप्लाई कर सकता हैं यानी आप आप जिस जिले के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं आपको उस जिला एवं उस वार्ड का स्थाई निवासी होना पड़ेगा तभी आप फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह वैकेंसी जिला अंतर्गत निकाली है और प्रत्येक जिला के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने का अंतिम तिथि निर्धारित की गई है और प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग कुल पद निकाली गई है जैसे:- आगरा -482, अलीगढ़ -499, अंबेडकर -350, अमेठी – 469, अमरोहा -142, औरैया – 321, अयोध्या – 218,आजमगढ़ – 461, बागपत – 199, बहराइच – 632, बलिया 77, बलरामपुर 388, बांदा 210 , बाराबंकी 420, बरेली 329, बस्ती 268, भदोही 155, बिजनौर 507, Badaun 535, बुलंदशहर 457, चंदौली 242, चित्रकूट 230, देवरिया 294, Eath-169, Etawah- 11 , farookhabad 166, गौतम बुद्ध नगर 133, फतेहपुर 426, फिरोजाबाद 368, गाजियाबाद 212, गाजीपुर 398, गोंडा 279, गोरखपुर 549, हमीरपुर 165, हापुड़ 139, हरदोई 590, हाथरस 189, जालौन 317, जौनपुर 330 ,झांसी 311, कन्नौज 164, कानपुर देहात 256, कानपुर नगर 367, कासगंज 211, खेड़ी 487, कुशीनगर 285, ललितपुर 167, लखनऊ 566, महाराजगंज 318, महोबा 163, मथुरा 334, मऊ 208, मेरठ 298, मिर्जापुर 312, मुरादाबाद 104, मुजफ्फरनगर 295, पीलीभीत 210, प्रतापगढ़ 443, प्रयागराज 516, रायबरेली 378, रामपुर 377, सहारनपुर 428, संभल 346, संत कबीर नगर 255, शाहजहांपुर 367, शामली 118, श्रावस्ती 294, सिद्धार्थ नगर 365, सीतापुर 220, सोनभद्र 593, सुल्तानपुर 415, उन्नाव 601, कर वाराणसी के लिए 332 पद निकाली गई है।
अगर आप भी 12वीं पास महिला है या आपके घर में भी कोई इंटर या स्नातक पास महिलाएं हैं तो उनके लिए आप यह फॉर्म भर सकते हैं इसमें आयु सीमा की बात करें तो 18 से 35 साल के उम्र तक की महिलाएं आवेदन दे सकती हैं
वहीं इस फॉर्म का फी के बारे में बात करें तो यह फॉर्म बिल्कुल ही निशुल्क भरा जाएगा यानी कि इस फॉर्म को भरने के लिए आपसे कोई भी पैसे सरकार के द्वारा नहीं लिए जाएंगे इसमें सभी वर्ग के अभ्यर्थी चाहे वह जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस या एससी और एसटी कैटेगरी के ही क्यों ना हो किसी भी वर्ग के हो एप्लीकेशन फि किसी से नहीं लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती का यह फॉर्म कुल 23753 पदों पर निकल गई है जो जिला अंतर्गत पदों का विभाजन किया गया है जो ऊपर युक्त है एवं नीचे भी हमने जिला अंतर्गत विभाजित पद का लिस्ट जारी किया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरी पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं या फिर आप विभाग के द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं हमने यह जानकारी विभाग के द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन को देखकर ही आपके साथ साझा किया है यथा कारण बस इसमें त्रुटियां भी हो सकती हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि विभाग के द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के बाद ही फॉर्म को अच्छी तरह से भरे।
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के अंतर्गत सरकार के द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी से रिलेटेड जानकारी जैसे कुल पद जिला अंतर्गत विभाजित पद एप्लीकेशन फीस, आयु सीमा, योग्यताएं एवं इस फॉर्म को कैसे भरा जाए इस बारे में हमने नीचे बताया है साथ ही इस फॉर्म को अप्लाई करने का ऑफिशियल लिंक ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक भी हमने प्रोवाइड कराया है।
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की मुख्य तिथियां: –
आवेदन प्रारंभ की तिथि | 13 मार्च 2024 |
आवेदन का लास्ट डेट | प्रत्येक जिला के अनुसार अलग-अलग |
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की आयु सीमा: –
पद | आयु सीमा |
आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका | 18 से 35 वर्ष |
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की योगताएं: –
आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका | 1. महिला होना चाहिए 2. 12वीं पास होना चाहिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3. उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
ये भी पढ़े 👉 रेलवे ने 2024 में निकाली एक और बंपर भर्ती
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 जिला अनुसार पदो का विवरण:-
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में कुल 23753 पद हैं जो कि प्रत्येक जिलों में विभाजित की गई है जिसमें से कुछ जिलों के अंतर्गत पदों का विवरण हम नीचे दे रहे हैं अगर आप सभी जिलों का पदों का विवरण चाहते हैं तो सबसे नीचे जाकर कमेंट में लिखें-

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 का फॉर्म कैसे भरे:-
- सबसे पहले आप जानकारी को पूरी तरह से पढ़ ले एवं विभाग के द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को भी देख ले
- नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आप इस आर्टिकल में सबसे नीचे आए और Apply Link के सामने Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अप्लाई लिंक के सामने रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आंगनबाड़ी भर्ती का रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आएगा
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज में अपना व्यक्तिगत जानकारी करने के बाद रजिस्टर करें
- रजिस्ट्रेशन पूरी करने के बाद आप फिर से हमारे ब्लॉग में नीचे आ जाइए और अप्लाई लिंक के बटन के सामने जो Login का बटन दिख रहा है उसे पर क्लिक करके लॉगिन कर अपना व्यक्तिगत जानकारी और दस्तावेज अपलोड करे
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 का महत्वपूर्ण लिंक:-
Apply Link | Registration / Login |
Official Telegram Group | Click Here |