RPF Constable Recruitment 2024 Apply Online

RPF Constable Recruitment 2024: Railway Protection Force released a notification for the requirement of constable(Executive) and sub inspector post. Those candidates who are interested to apply read the vacancy details, all eligibility criteria and official notification then apply.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स/ रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के द्वारा 15 अप्रैल 2024 को 4208 पदों पर कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस भर्ती से रिलेटेड सारी जानकारी जैसे की आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, कैटिगरी के अनुसार वैकेंसी का डिटेल्स, शारीरिक मापदंड, आदि और भी जानकारी जो किस आर्टिकल में दी गई है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ ले एवं साथ ही विभाग के द्वारा जारी की गई ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यानपूर्वक पढ़ ले।

RPF Constable Recruitment 2024 Importants Date

  • Apply Online Start: 15-04-2024
  • Last Date to Apply: 14-05-2024
  • Last Date for Fee Payment: 14-05-2024
  • Modification/Correction in application form: 15-05-2024 to 24-05-2024

RPF Constable Recruitment 2024 Vacancy Details

CategoryMaleFemale
UR1450256
OBC966170
SC53695
ST26847
EWS35763
Total3577631

RPF Constable Recruitment 2024 Age Limit

The age of candidates must be between 18 to 28 Years as on 01-07-2024.

Post NameAge (as on 01-07-2024)
Constable(Executive) Male18 – 28 Years
Constable(Executive) Female18 – 28 Years
* आयु सीमा से संबंधित छूट पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के लिए वर्गों के आधार पर दी गई है जिसके लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ( SC/ST- 5 Years, OBC NCL – 3 Years)

RPF Constable Recruitment 2024 Application Fee

General / OBC / EWS₹ 500 /-
SC / ST/ PH₹ 250 /-
Female₹ 250 /-
Note: यह परीक्षा दो चरणों में होगा प्रथम चरण और द्वितीय चरण, प्रथम चरण में जो जो अभ्यर्थी शामिल होंगे और अगर वे द्वितीय चरण के परीक्षा के लिए सिलेक्ट नहीं होते हैं तो वैसे अभ्यर्थियों का परीक्षा फीस वापसी का प्रावधान भी रेलवे के द्वारा रखा गया है जो इस प्रकार है- General/OBC/EWS- ₹400/- और SC/ST/Female- ₹250/-

RPF Constable Recruitment 2024 Educational Qualification

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।

Post NameTotal PostQualification
Constable(Executive) Male357710th Pass
Constable(Executive) Female63110th Pass

RPF Constable Recruitment 2024 Selection Process

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्शन पाने के लिए आपको मुख्य तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा प्रथम चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सिलेबस के अनुसार होगा प्रथम चरण में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपका शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जाएगा यानी दौड़ एवं लोंग जंप और हाई जंप का टेस्ट लिया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में भी उत्तीर्ण हुए छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।

  • Stage l : CBT ( Computer Based Test )
    • Total Questions: 120
    • Maximum Marks : 120
    • Duration: 90 minutes
    • Test Type: Objective Type
    • Negative Marking: 1/3 mark deducted for each incorrect answer.

  • Stage ll : Physical Measurement Test
    • Height:
      • UR/EWS/OBC (Male) : 165 cm
      • UR/EWS/OBC (Female) : 157 cm
      • SC/ST (Male) : 160 cm
      • SC/ST (Female) : 152 cm
    • Chest: (Only for male )
      • UR/EWS/OBC (Unexpanded): 80 cm
      • UR/EWS/OBC (Expanded): 85 cm
      • SC/ST(Unexpanded): 76.2 cm
      • SC/ST(Expanded): 81.2 cm.
  • Physical Efficiency Test (PET):
    • For Male:
      • 1600m run : 5 min 45 sec.
      • Long Jump: 14 feet
      • High Jump: 4 feet
    • For Female:
      • 800m run : 3 min 40 sec.
      • Long Jump : 9 feet
      • High Jump : 3 feet

  • Stage lll : Document Verification
    • प्रथम एवं द्वितीय चरण में उत्तीर्ण होने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

RPF Constable Recruitment 2024 Exam Pattern

SectionNo.of QuestionsMarks
General Awareness5050
Arithmetic3535
General intelligence & reasoning3535
Total120120

RPF Constable Recruitment 2024 Apply Process

  1. सबसे पहले आपको रेलवे कांस्टेबल भर्ती के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेना है उसके बाद एक बार विभाग के ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देख लेना है जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है।
  2. आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद सबसे नीचे आने पर आपको अप्लाई लिंक का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करना है।
  3. Apply Now पर क्लिक करते ही आप RPF के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे अगर आप न्यू यूजर है तो रजिस्ट्रेशन कर ले।
  4. रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिस नोट कर ले।
  5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप Login करके अपने व्यक्तिगत जानकारी भर लें।
  6. उसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो एवं आपका हस्ताक्षर आदि अपलोड करे।
  7. उसके बाद भरे हुए फॉर्म को एक बार जांच ले उसके बाद कंफर्म करके फाइनल सबमिट कर दें।
  8. फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें और अपने पास रख ले।
  9. अगर फिर भी आपको फॉर्म भरने में कुछ परेशानी हो रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

RPF Constable Recruitment 2024 Apply Link

Frequently Asked Questions (FAQ) :

What is the last date for RPF vacancy 2024?

Ans: 14 May 2024

What is the age limit for RPF 2024?

Ans: 18 to 28 Years

What is RPF syllabus?

Ans: Arithmetic (35 marks) , General intelligence and reasoning (35 marks), General Awareness (50 marks)

What is the salary of RPF?

Ans: according to rpf constable requirement 2024 rpf constable salary is 21,000 /-

7 thoughts on “RPF Constable Recruitment 2024 Apply Online”

Leave a Comment