RCF Railway Recruitment 2024 | 10th, ITI | 550 Post | Last Date-09/04/2024

RCF Railway Recruitment 2024: Railway Coach Factory(RCF), Kapurthala ने 10वीं और ITI पास वाले छात्रों के लिए 550 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला के लिए निकाली गई है। अगर आप भी दसवीं पास हैं और आईटीआई किए हुए हैं तो अभी इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं।

यह भर्ती रेलवे एक्ट अप्रेंटिस 1961 के तहत 10वीं एवं आईटीआई पास वाले छात्रों को रेलवे में 1 साल का अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा। अप्रेंटिस के बाद रेलवे में निकलने वाली लेवल 1 की ग्रुप डी की भर्ती में अप्रेंटिस वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी। इस भर्ती फॉर्म से रिलेटेड और भी जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता एवं अप्लाई करने से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का पूरा पढ़ें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी एक बार देख ले उसके बाद ही आवेदन करें।

Last Date to Apply online:- 09/04/2024

RCF Railway Recruitment 2024 Age Limit:-

RCF Railway Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार दिनांक 31/03/2024 तक आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

Minimum age limit – 15 Year ( as on 31/03/2024)

Maximum age limit – 24 Year ( as on 31/03/2024) (भारत सरकार के नियम अनुसार OBC, SC और ST को उच्चतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी)

RCF Railway Recruitment 2024 Qualification (योग्यता):-

  1. 10th Pass (minimum 50% marks)
  2. NTC Certificate ( National Trade Certificate जो कि आपको ITI कंप्लीट करने के बाद भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है यानी आईटीआई सर्टिफिकेट)

RCF Railway Recruitment 2024 Post Details:-

Total Post- 500, UR-279, OBC-147, SC-83, ST-41, PWD-16, Ex.SM-16. कुल पद 550 है जो की विभिन्न ट्रेड के लिए रिजर्व्ड किया हुआ है। इनमें फीटर के लिए कुल 200 पद हैं वेल्डर के लिए 230 पद हैं मैकेनिस्ट 5 पद, पेंटर के लिए 20 पद, कारपेंटर के लिए 5 पद इलेक्ट्रीशियन के लिए 75 पद और एसी एंड रेफ्रिजरेशन मैकेनिक के लिए 15 पद है जो नीचे टेबल के रूप में दी गई है-

New Post 👉 Railway Technician Requirement 2024 | 10th | ITI | Post – 9000 | Last Date- 08-04-2024

Mode Of Selection:-

यह भर्ती सीधी भर्ती होने वाली है इसमें ना तो कोई परीक्षा ली जाएगी और ना ही इंटरव्यू कराया जाएगा, *आपके माध्यमिक परीक्षा(10th) का अंक एवं आईटीआई मार्कशीट के अंक के आधार पर एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। माध्यमिक परीक्षा के अंक का 50% और आईटीआई मार्कशीट का अंक का 50% लिया जाएगा एवं दोनों को जोड़कर एक फाइनल प्रतिशत निकाला जाएगा जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा।

RCF Railway Recruitment 2024 Application Fee:-

  • GEN / OBC – ₹ 100/-
  • SC / ST / PWD – No Fee.
  • Women(महिला) – कोई फीस नहीं।
  • Payment – Online Mode

How to Apply:-

  1. सबसे पहले आपको रेलवे भर्ती के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेना है उसके बाद एक बार विभाग के ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देख लेना है जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है।
  2. आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद सबसे नीचे आने पर आपको Apply Link का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करना है।
  3. अप्लाई Apply Now पर क्लिक करते ही आप RCF के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे अगर आप न्यू यूजर है तो रजिस्ट्रेशन कर ले।
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉगिन करके अपने व्यक्तिगत जानकारी भर लें।
  5. उसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो एवं आपका हस्ताक्षर अपलोड करें।
  6. उसके बाद भरे हुए फॉर्म को एक बार जांच ले उसके बाद कंफर्म करके फाइनल सबमिट कर दें।
  7. फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें और अपने पास रख ले।
  8. अगर फिर भी आपको फॉर्म भरने में कुछ परेशानी हो रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Important Link:-

Apply LinkApply Now
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
Official Telegram GroupClick here

8 thoughts on “RCF Railway Recruitment 2024 | 10th, ITI | 550 Post | Last Date-09/04/2024”

Leave a Comment