
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली जिला कोर्ट चपरासी भर्ती के लिए 142 पदों पर नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें सफाई कर्मचारी, चौकीदार, ड्राइवर, प्रोसेस सर्वर एवं चपरासी के पद शामिल हैं अगर आप 10वीं पास हैं तो जानिए कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं
जो भी उम्मीदवार दिल्ली जिला कोर्ट के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 20 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, पाठ्यक्रम, वेतनमान और अप्लाई करने से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक हमने इस आर्टिकल में बताया है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन
DSSB Peon Bharti 2024 Important Dates:-
आवेदन प्रारंभ तिथि | 20 मार्च 2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 20 अप्रैल 2024 |
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 18 अप्रैल 2024 |
परीक्षा की तिथि | सुचित किया जाएगा |
प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथि | परीक्षा से पहले |
DSSB Peon Bharti 2024 Eligibility and Post Details:-

DSSB Peon Bharti 2024 Age Limit:-
आयु सीमा | 18 से 27 वर्ष |
DSSB Peon Bharti 2024 Application Fee:-
General / OBC / EWS | ₹ 100 /- |
SC / ST | ₹ 0 /- |
All Category Female | ₹ 0 /- |
DSSB Selection Process:-
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल जांच
How to Apply Delhi District Court Vacancy 2024
- सबसे पहले आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लेना है और साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन जो कि नीचे हमने ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक दिया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है।
- ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद इस आर्टिकल में नीचे दिए गए इंर्पोटेंट लिंक के स्थान पर Apply Link के बटन पर क्लिक करना है।
- अप्लाई लिंक के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Delhi District Court का ऑफिशल वेबसाइट मैं रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी भर के रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद को महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद एक बार ध्यान पूर्वक भरे हुए फॉर्म को पूरी तरह से जांच ले उसके बाद ही फाइनल सबमिट करें।
- अगर फॉर्म भरते समय को कुछ और भी परेशानी आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
DSSB important Links :-
Apply Link | Click Here |
Official Notification Link | Click Here |
Official Telegram Group | Click Here |
Frequently Asked Questions (FAQ)
What is the work of peon in district court?
कोर्ट में पियोन ( चपरासी) एक फोर्थ ग्रेड का सरकारी नौकरी है जिसे कोर्ट के ऑफिशियल कार्य के लिए रखा जाता है जैसे की फाइलों एवं ऑफिशियल लेटरो का पहुंचाना एवं ले जाना, कोर्ट परिसर को खोलना एवं बंद करना, यानी पियोन (चपरासी)को हम एक प्रकार से मल्टीटास्किंग स्टाफ ही कह सकते है।
What is the salary of peon in court?
Delhi District Court vacancy 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार इस पियोन (चपरासी) जॉब का सैलरी लेवल 3 के अनुसार ₹ 21700 /- से ₹ 69100 /- है।
what is the work of process server in court?
कोर्ट के द्वारा दिया जाने वाला केस के समन ( notice) को समन किए गए व्यक्ति तक पहुंचाना एवं उसे व्यक्ति का कैसे से रिलेटेड सभी डॉक्यूमेंट तैयार करना ।
Delhi District Court ka last date kab tak hai?
18 अप्रैल 2024
What is the salary of process server in district court?
₹ 25500 – 81100 /- ( Pay Level 4 )
Exam kab hoga?
Exam date abhi declared nahi hua hai pr jald hi hoga
Ok sir thank you