Railway Technician Vacancy 2024: रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024

रेलवे में फिर से निकली एक और बंफर भर्ती जानिए कैसे आप आवेदन कर सकते है

रेल मंत्रालय, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) में तकनीशियन के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना(Notification) जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

टेक्नीशियन के 9144 पदों पर आवेदन दसवीं पास युवा कर सकते हैं, अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े, इस आर्टिकल में टेक्नीशियन के पद पर निकली भर्ती में आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है जो निम्नलिखित है:-

Railway RRB Technician Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथियां:-

आवेदन की प्रारंभ तिथि9 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि8 अप्रैल 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि8 अप्रैल 2024
आवेदन में सुधार की तिथि9-04-024 से 18-04-24
परीक्षा की संभावित तारीखअक्टूबर/दिसंबर 2024
प्रवेश पत्र की तारीखसूचित किया जाएगा

Railway RRB Technician 2024 की योग्यता:-

पद का नामयोग्यता
Technician Grade I (Singnal)BE / B.tech / Engineering Diploma / B.Sc Engineering Degree
Technician Grade III10th pass with ITI in Relevant Trades

Railway RRB Technician 2024 की आयु सीमा:-

Technician Grade I (Singnal)18 से 36 वर्ष
Technician Grade III18 से 33 वर्ष
*संबंधित पद में आयु सीमा की छूट के लिए कृपया
नोटिफिकेशन को देखेंं

Railway RRB Technician 2024 का आवेदन शुल्क :-

General / OBC / EWS ₹ 500 /-
SC / ST/ PH ₹ 250 /-
Female ₹ 250 /-
*आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के द्वारा किया जाएगा।

यह परीक्षा दो चरणों में होगा प्रथम चरण और द्वितीय चरण, प्रथम चरण में जो जो अभ्यर्थी शामिल होंगे और अगर वे द्वितीय चरण के परीक्षा के लिए सिलेक्ट नहीं होते हैं तो वैसे अभ्यर्थियों का परीक्षा फीस वापसी का प्रावधान भी रेलवे के द्वारा रखा गया है जो इस प्रकार है- General/OBC/EWS- ₹400/- और SC/ST/Female- ₹250/-

आवेदन अप्लाई करने से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक:-

Apply Link Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Telegram Group Click Here
Last Updated on :- 22/03/2024

6 thoughts on “Railway Technician Vacancy 2024: रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024”

Leave a Comment